नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह 1 और 2 नवंबर को हिमाचल प्रदेश में रहेंगे, जहां वे 6 रैलियों को संबोधित करेंगे। शाह एक नवंबर को भट्टियाट, कारसोग और कुसुमपट्टी विधानसभा क्षेत्रों में, जबकि दो नवंबर को धर्मशाला, नंदोन और नालागढ़ में रैलियों को संबोधित करेंगे।