आनंदीबेन का उत्तराधिकारी चुनेंगे अमित शाह

बुधवार, 3 अगस्त 2016 (14:37 IST)
नई दिल्ली। गुजरात का नया मुख्यमंत्री चुनने की प्रक्रिया को गति देते हुए भाजपा ने बुधवार को राज्य की मौजूदा मुख्यमंत्री आनंदीबेन को इस्तीफा देने की अनुमति दे दी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को विधायक दल के साथ विमर्श करके आनंदीबेन का उत्तराधिकारी चुनने का काम सौंपा। शाह के अहमदाबाद पहुंचने पर गुरुवार को विधायक दल की बैठक हो सकती है।
 
पार्टी के वरिष्ठ नेता एम. वैंकेया नायडू ने बुधवार को प्रधानमंत्री आवास पर भाजपा के संसदीय दल की बैठक के बाद बताया कि आनंदीबेन बुधवार को राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपेंगी।
 
बोर्ड ने विधायक दल की बैठक के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और पार्टी महासचिव सरोज पांडे को केंद्रीय पर्यवेक्षक के तौर पर नियुक्त किया है। इस बैठक में नए नेता का चयन औपचारिक तौर पर किया जाएगा। गुजरात विधानसभा के विधायक शाह भी इस बैठक में शिरकत करेंगे।
 
नायडू ने इस बात पर जोर दिया कि आनंदीबेन का उत्तराधिकारी पार्टी के विधायकों में से ही होगा। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें