Amrit Udyan : आम जनता के लिए आज से खुलेगा राष्ट्रपति भवन का अमृत उद्यान

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

रविवार, 2 फ़रवरी 2025 (00:50 IST)
Amrit Udyan : अमृत उद्यान रविवार यानी आज से आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा और आगंतुक 30 मार्च तक यहां आ सकेंगे। राष्ट्रपति भवन ने एक बयान में कहा कि लोग सप्ताह में मंगलवार से रविवार 6 दिन सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे के बीच उद्यान में घूमने के लिए आ सकते हैं। हालांकि रखरखाव के कारण सोमवार को यह बंद रहेगा। उद्यान में बुकिंग और प्रवेश निःशुल्क है और इसके लिए राष्ट्रपति भवन के आधिकारिक पोर्टल से पास लेना होगा। इस वर्ष ट्यूलिप के साथ-साथ आगंतुक अमृत उद्यान में 140 विभिन्न प्रकार के गुलाब और 80 से अधिक अन्य फूल देख सकेंगे। 
 
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अमृत उद्यान के शीतकालीन वार्षिक संस्करण 2025 के उद्घाटन में भाग लिया। अमृत उद्यान 2 फरवरी से 30 मार्च तक आम जनता के लिए खुलेगा। उद्यान में बुकिंग और प्रवेश निःशुल्क है और इसके लिए राष्ट्रपति भवन के आधिकारिक पोर्टल से पास लेना होगा। बिना बुकिंग के लोगों को पार्क में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।
 
सभी आगंतुकों के लिए प्रवेश और निकास राष्ट्रपति भवन के गेट नंबर 35 से होगा जो नॉर्थ एवेन्यू से राष्ट्रपति भवन के करीब है। केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन से गेट नंबर 35 तक हर 30 मिनट में सुबह साढ़े नौ बजे से शाम 6 बजे के बीच शटल बस सेवा उपलब्ध होगी। इस वर्ष ट्यूलिप के साथ-साथ आगंतुक अमृत उद्यान में 140 विभिन्न प्रकार के गुलाब और 80 से अधिक अन्य फूल देख सकेंगे।(इनपुट भाषा)
Edited by : Chetan Gour

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी