Amrit Garden of Rashtrapati Bhavan : राष्ट्रपति भवन (Rashtrapati Bhavan) में अमृत उद्यान (Amrit Garden) अब सोमवार को छोड़कर सभी दिन सुबह 10 से शाम 6 बजे तक लोगों के लिए खुला रहेगा। एक आधिकारिक बयान में नई दिल्ली (New Delhi) में यह जानकारी दी गई। यह उद्यान 31 मार्च तक जनता के लिए खुला है। यह रखरखाव के लिए सोमवार को बंद रहता है।
सोमवार को छोड़कर सप्ताह में 6 दिन मिलेगी इंट्री : राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से शनिवार को जारी बयान में कहा गया कि लोग सोमवार को छोड़कर सप्ताह में 6 दिन सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे (अंतिम प्रवेश शाम 5 बजे) के बीच उद्यान में जा सकते हैं। पहले यह सुबह 10 से शाम 5 बजे (अंतिम प्रवेश अपराह्न 4 बजे) के बीच खुला रहता था।