सुरंग में पहुंचा एंडोस्कोपिक कैमरा, वीडियो में दिखा टनल में फंसे मजदूरों का हाल

मंगलवार, 21 नवंबर 2023 (08:54 IST)
Uttarkashi Tunnel rescue operation : उत्तराखंड के उत्तरकाशी में पिछले 10 दिनों से टनल में फंसे मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। इस बीच राहत कर्मी सुरंग में फंसे मजदूरों तक एंडोस्कोपिक कैमरा पहुंचाने में सफल रहे इससे पता चला कि यहां फंसे मजदूर किस हाल में हैं।

संचार स्थापित करने के लिए पाइप लाइन में खाने के साथ ही एक एंडोस्कोपिक कैमरा, एक वॉकी-टॉकी और दो चार्जर भी भेजे गए हैं। इस वीडियो में श्रमिक सुरंग में एक साथ खड़े और एक-दूसरे से बात करते दिखाई दे रहे हैं।
 
बताया जा रहा है कि 6 इंच के पाइप को 53 मीटर तक सुरंग में पहुंचा दिया गया है और इसकी मदद से खाना मजदूरों तक पहुंचाया गया है। डॉक्टर्स की सलाह पर पहली बार बोतलों में सोयाबीन और खिचड़ी भेजी गई। इसके अलावा उन्होंने केला भेजने की भी सलाह दी है।
 
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्‍कर धामी ने सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा कि सिलक्यारा, उत्तरकाशी में निर्माणाधीन सुरंग के अंदर फंसे श्रमिकों से पहली बार एंडोस्कोपिक फ्लेक्सी कैमरे के माध्यम से बातचीत कर उनका कुशलक्षेम पूछा गया। सभी श्रमिक बंधु पूरी तरह सुरक्षित हैं।
 

सिलक्यारा, उत्तरकाशी में निर्माणाधीन सुरंग के अंदर फँसे श्रमिकों से पहली बार एंडोस्कोपिक फ्लेक्सी कैमरे के माध्यम से बातचीत कर उनका कुशलक्षेम पूछा गया। सभी श्रमिक बंधु पूरी तरह सुरक्षित हैं। pic.twitter.com/vcr28EHx8g

— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) November 21, 2023
उन्होंने कहा कि सिल्क्यारा, उत्तरकाशी में निर्माणाधीन टनल में फंसे श्रमिकों की पहली बार तस्वीर प्राप्त हुई है। सभी श्रमिक भाई पूरी तरह सुरक्षित हैं, हम उन्हें शीघ्र सकुशल बाहर निकालने हेतु पूरी ताकत के साथ प्रयासरत हैं।
 

सिल्क्यारा, उत्तरकाशी में निर्माणाधीन टनल में फँसे श्रमिकों की पहली बार तस्वीर प्राप्त हुई है। सभी श्रमिक भाई पूरी तरह सुरक्षित हैं, हम उन्हें शीघ्र सकुशल बाहर निकालने हेतु पूरी ताक़त के साथ प्रयासरत हैं। pic.twitter.com/OO8u99B5Ks

— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) November 21, 2023
इस बीच उत्तराखंड हाईकोर्ट ने सिलक्यारा सुरंग के एक हिस्से के ढहने से उसमें फंसे 41 श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए जारी बचाव अभियान और उपायों पर राज्य सरकार और केंद्रीय एजेंसियों से 48 घंटों के अंदर जवाब देने को कहा है।
Edited by : Nrapendra Gupta 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी