Pahalgam Terror Attack : आतंकियों की जानकारी देने वाले को 20 लाख का इनाम, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने किया ऐलान

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

बुधवार, 23 अप्रैल 2025 (21:14 IST)
Pahalgam Terror Attack case : जम्मू-कश्मीर में 2019 के पुलवामा अटैक के बाद मंगलवार को पहलगाम में सबसे बड़े आतंकी हमले को लेकर पुलिस ने हमले में शामिल आतंकियों की जानकारी देने वाले को 20 लाख रुपए इनाम देने की घोषणा की है। शुरुआती जांच में पता चला है कि इस हमले को अंजाम देने वाले 5 आतंकियों में 2 स्थानीय जबकि 3 पाकिस्तानी हैं। ये सभी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े बताए जा रहे हैं।

खबरों के अनुसार, पहलगाम में आतंकी हमले को लेकर पुलिस ने हमले में शामिल आतंकियों की जानकारी देने वाले को 20 लाख रुपए इनाम देने की घोषणा की है। शुरुआती जांच में पता चला है कि इस हमले को अंजाम देने वाले 5 आतंकियों में 2 स्थानीय जबकि 3 पाकिस्तानी हैं। हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा ने ली है।
ALSO READ: Pahalgam Terror Attack : पहलगाम हमले में 2 लोकल के साथ शामिल थे 7 आतंकी, 3 दिन कश्मीर के लिए भारी, कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम के निर्देश
आतंकियों ने मंगलवार को पहलगाम में पर्यटकों पर फायरिंग की, जिसमें 27 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में एक यूएई और एक नेपाल का पर्यटक और 2 स्थानीय नागरिक शामिल हैं। बाकी पर्यटक यूपी, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और ओडिशा के हैं। आतंकियों ने यूपी से आए शुभम द्विवेदी से नाम पूछा, फिर उसके सिर में गोली मार दी। शुभम की दो महीने पहले ही शादी हुई थी।

जम्मू-कश्मीर मंत्रिमंडल ने दी उपराज्यपाल को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की सलाह : पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर मंत्रिमंडल ने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की सलाह देने का बुधवार को फैसला किया। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व में बुधवार शाम को मंत्रिमंडल की एक बैठक हुई। मंत्रिमंडल ने 28 अप्रैल को जम्मू में पूर्वाह्न 10.30 बजे जम्मू-कश्मीर विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने के लिए उपराज्यपाल को सलाह देने का फैसला किया है।

सिंधु जल समझौता किया रद्द : बड़े आतंकी हमले के बाद नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी (सीसीएस) की बैठक हुई। बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस जयशंकर, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल सहित कई शीर्ष अधिकारी मौजूद थे।
 
बैठक में कई अहम फैसले लिए गए, जिसमें पाकिस्तान के साथ सिंधु जल समझौते को निलंबित कर भारत ने पाकिस्तान को बड़ा झटका दिया है। इसके साथ ही अटारी बॉर्डर को भी बंद करने का फैसला किया गया है। कैबिनेट कमेटी (सीसीएस) की बैठक में फैसला लिया गया है कि यह फैसला तब तक लागू रहेगा जब तक पाकिस्तान विश्वसनीय ढंग से सीमा पार आतंकवाद को समर्थन देना बंद नहीं कर देता।
 
भारत के सख्‍त फैसले से घबराया पाकिस्तान : जम्‍मू-कश्‍मीर के पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर सख्ती दिखाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। भारत की कार्रवाई से डरकर पाकिस्तान ने कल सुबह राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक बुलाई है। प्रधानमंत्री मोहम्मद शहबाज शरीफ ने एक्स पर पोस्ट कर ये जानकारी दी। पाकिस्तान की पंजाब सरकार में एक मंत्री ने बुधवार को कहा कि उनका देश भारत की ओर से किसी भी संभावित आक्रमण के लिए पूरी तरह से तैयार है।
Edited By : Chetan Gour

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी