श्रीश्री रविशंकर, धीरूभाई अंबानी को पद्‍म पुरस्कार

सोमवार, 25 जनवरी 2016 (18:00 IST)
नई दिल्ली। केन्द्र सरकार ने पद्‍म पुरस्कारों की घोषणा कर दी है। आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्रीश्री रविशंकर और रिलायंस इंडस्ट्रीज के संस्थापक धीरूभाई अंबानी को मरणोपरांत पद्म विभूषण सम्मान दिए जाने की घोषणा की गई है।
 

पद्‍म विभूषण : आध्यात्मिक गुरु  श्रीश्री रविशंकर, धीरूभाई अंबानी (मरणोपरांत), नृत्यांगना यामिनी कृष्णमूर्ति, गिरिजा देवी, मीडिया दिग्गज रामोजी राव, विनोद राय, डॉ. विश्वनाथन शांता, अभिनेता रजनीकांत और जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल जगमोहन।
पद्‍म भूषण : साइना नेहवाल, सानिया मिर्जा, अनुपम खेर, गायक उदित नारायण, यूपी के मूर्तिकार एमवी सुतार, कैग के पूर्व प्रमुख विनोद राय, भारत में अमेरिका के पूर्व राजदूत राबर्ट डी ब्लैकविल, बेनेट, कोलमैन एंड कंपनी की इंदु जैन को पद्म भूषण।
 
पद्‍मश्री वरिष्ठ वकील उज्ज्वल निकम, अभिनेता अजय देवगन और अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा को पद्म श्री।

वेबदुनिया पर पढ़ें