अनुपम लिखते हैं, 'जनाब नसीरुद्दीन शाह साहब, मेरे बारे में आपका दिया गया इंटरव्यू देखा। आपने मेरी तारीफ में कुछ बातें कहीं कि मैं क्लाउन हूं, मुझे सीरियसली नहीं लेना चाहिए, मैं साइको फैन हूं, ये मेरे खून में है वगैरह-वगैरह... इस तारीफ के लिए शुक्रिया। पर मैं आपको और आपकी बातों को बिलकुल भी सीरियसली नहीं लेता हूं।'
अनुपम ने कहा, 'हालांकि मैंने आपकी बुराई कभी नहीं की, पर अब जरूर कहना चाहूंगा कि आपने अपनी पूरी जिंदगी इतनी कामयाबी मिलने के बाद भी फ्रस्टेशन (कुंठा) में निकाली है। अगर आप दिलीप कुमार, राजेश खन्ना, अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, विराट कोहली की आलोचना कर सकते हैं तो मैं बिलकुल सही कंपनी में हूं।'