The Kerala Story: नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने सोमवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) को 'द केरला स्टोरी' (The Kerala Story) पर रोक लगाने के लिए आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि यह समझ से परे है कि क्यों तृणमूल कांग्रेस नेता की सहानुभूति केरल की निर्दोष लड़कियों के बजाय आतंकवादी संगठनों के प्रति है।
सूचना एवं प्रसारण मंत्री ठाकुर ने यहां के सिनेमाघर में 'द केरला स्टोरी' फिल्म देखी। उन्होंने कहा कि फिल्म ने धर्मांतरण के भयावह गठजोड़ को उजागर किया है। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि ममता बनर्जी ने फिल्म पर रोक लगाकर पश्चिम बंगाल की बहन-बेटियों के साथ अन्याय किया है। उन्हें बताना चाहिए कि वह आतंकवादी विचारधारा के साथ हैं या उसके खिलाफ।
ठाकुर ने आरोप लगाया कि कांग्रेस और वामदल तुष्टिकरण की राजनीति में संलिप्त हैं और दशकों तक आतंकवादी साजिशों का बचाव करने के लिए अदालत तक का दरवाजा खटखटाया है। उन्होंने कहा कि जो इस फिल्म को एजेंडा- प्रोगगेंडा मानते हैं, ऐसे आतंकवाद के हिमायतियों को मैं बताना चाहता हूं कि आज देश का बच्चा-बच्चा केरल की कहानी को जान गया है जिसे वे छिपा रहे थे।(भाषा)