ट्विटर पर ट्रांसफर की प्रार्थना से सुषमा नाराज

मंगलवार, 10 जनवरी 2017 (09:03 IST)
नई दिल्ली। संकट में फंसे लोगों की मदद के लिए जानी जाने वाली विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को सोमवार को उस वक्त गुस्सा आ गया जब एक व्यक्ति ने रेलवे विभाग में काम कर रही पत्नी के ट्रांसफर के लिए ट्विटर के जरिए मदद मांगी। 
         
इस मांग से गुस्साई सुषमा ने कहा 'अगर आप या आपकी पत्नी मेरे मंत्रालय में काम कर रहे होते और ट्विटर के जरिए ट्रांसफर करने की मांग की गई होती तो अब तक मैं निलंबन का आदेश दे चुकी होती।'
   
उन्होंने यह जवाब पुणे के एक आईटी पेशेवर को दिया। पुणे आईटी में काम करने वाले स्मित राज नाम के एक व्यक्ति ने सुषमा से मदद मांगते हुए ट्वीट किया, 'क्या आप भारत में हमारा वनवास खत्म कर सकती हैं? मेरी पत्नी झांसी में एक रेलवे कर्मचारी हैं और मैं पुणे में एक साल से ज्यादा समय से आईटी में काम कर रहा हूं।'
       
उन्होंने अपने जवाब में रेलमंत्री सुरेश प्रभु को भी टैग किया, जिसका जवाब देते हुए प्रभु ने ट्वीट किया 'इस मामले को मेरी नजर में लाने के लिए धन्यवाद, मेरी नीति के मुताबिक मैं तबादले नहीं करता। यह काम रेलवे बोर्ड के जिम्मे है और मैंने रेलवे बोर्ड के चेयरमैन को नियम के हिसाब से सही कदम उठाने के लिए बोला है।' (वार्ता) 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें