सेना प्रमुख जनरल रावत की पाकिस्तान को चेतावनी, मिलेगा मुंहतोड़ जवाब

मंगलवार, 13 अगस्त 2019 (13:03 IST)
जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। उसने लद्दाख के नजदीक स्कर्दू एयरबेस पर लड़ाकू विमानों की तैनाती कर दी है।  ऐसे में भारतीय सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी दुस्साहस का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। 
 
सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कहा कि भारतीय सेना अलर्ट पर है। अगर पाकिस्तानी सेना एलओसी पर आना चाहती है, तो यह उन पर निर्भर करता है। उनको वाजिब जवाब मिलेगा।
 
सेना प्रमुख ने कहा, 'कश्मीरी लोगों के साथ हमारी बातचीत पहले की तरह सामान्य है। हम उनसे बिना बंदूक के मिलते थे और उम्मीद है कि हम उनसे बिना बंदूक के मिलते रहेंगे।'
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी