* हाईकोर्ट ने कहा, राजनीतिक फायदे के लिए हिंसा होने दी गई।
* अदालत ने सरकार ने गुमराह करने वाले अधिकारियों के नाम भी पूछे।
* नुकसान की भरपाई तक डेरे की संपत्ति बेचने पर रोक।
* गिरफ्तारी के वक्त पुलिस को रोका था, राम रहीम के दो सुरक्षाकर्मियों पर देशद्रोह का मामला।
* हरियाणा में हिंसा से भाजपा भी नाराज। अमित शाह ने बुलाई बैठक।
* आईपीएस अधिकारी पर उठाया था राम रहीम के सुरक्षाकर्मी ने हाथ।
* कल की हिंसा को लेकर हाईकोर्ट में सुनवाई शुरू।
* सरकार ने कोर्ट में कहा, 36 डेरों को सिल करने की कार्रवाई शुरू।
* मिर्जापुर का डेरा सील, उमरी गांव का डेरा भी खाली कराया जा रहा है।
* अंबाला में चार डेरा समर्थक गिरफ्तार। तहसील कार्यालय में लगाना चाहते थे आग।
* पंचकूला में उत्पात के एक दिन बाद पसरी असहज करने वाली चुप्पी।
* आज भी पंचकूला में सुरक्षा बल हाई अलर्ट पर हैं।
* स्थानीय लोग इस हिंसा से स्तब्ध हैं और गुस्से में हैं। इनमें से कई लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर प्रशासन समय रहते स्थिति का आकलन करने और इसके नियंत्रण में विफल कैसे हो गया?
* अधिकारियों ने बताया कि दोनों राज्यों में कई स्थानों पर सेना ने फ्लैग मार्च किए हैं।
* दोषी ठहराए जाने के बाद गुरमीत राम रहीम को कड़ी सुरक्षा के बीच रोहतक स्थित सुनारिया में बनी एक अस्थायी जेल में रखा गया है।
* पुलिस ने कल रात से यहां डेरा सच्चा सौदा के 15 अनुयायियों को हिरासत में लिया है।
* अधिकारियों ने डेरा सच्चा सौदा मुख्यालय में अब भी एकत्र एक लाख से अधिक अनुयायियों से परिसर खाली करने का अनुरोध किया है।
* गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, 'हरियाणा स्थित पंचकूला नियंत्रण कक्ष के अनुसार, पंचकूला और सिरसा में स्थिति बेहद तनावपूर्ण, लेकिन नियंत्रण में है।'
* कुरुक्षेत्र स्थित आश्रम से 2000 से ज्यादा लाठियां बरामद।
* कुरुक्षेत्र में डेरा आश्रम पर छापा, 600 डेरा समर्थक गिरफ्तार
* गृहमंत्री ने आज सुबह 11 बजे स्थिति की समीक्षा के लिए बैठक बुलाई।