सेना सख्त, कश्मीर में जो भी बंदूक उठाएगा मारा जाएगा...

मंगलवार, 19 फ़रवरी 2019 (10:56 IST)
श्रीनगर। पुलवामा में हाल ही हुए आतंकवादी हमले में 40 सीआरपीएफ के जवानों की शहादत के बाद हुई मुठभेड़ में सेना ने जैश-ए- मोहम्मद के टॉप कमांडर को मार गिराया। सेना ने कहा कि कश्मीर में जो भी बंदूक उठाएगा, वह मारा जाएगा।
 
सेना ने घाटी में जैश के शीर्ष कमांडर कामरान गाजी को मुठभेड़ में मार गिराए जाने की पुष्टि करते हुए लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लों ने कहा कि पुलवामा हमले में पाकिस्तानी सेना का हाथ है। उन्होंने कहा कि हमने 100 घंटे के भीतर ही घाटी में जैश सरगना को खत्म कर दिया। उसे पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद से निर्देश मिल रहे थे।जैश को पाकिस्तान सेना कंट्रोल कर रही है।
 
उन्होंने जम्मू कश्मीर माताओं से अपील की कि वे अपने बच्चों को समझाएं और सरेंडर करने को कहें। सैन्य अधिकारी ने सख्त लहजे में कहा कि जो भी घाटी में हथियार उठाएगा, वह मारा जाएगा। 
 
सेना ने दावा किया ‍कि इस हमले को पाक सेना और आईएसआई ऑपरेट कर रही थी। सेना ने लोगों से मुठभेड़स्थल से दूर रहने के भी निर्देश दिए। सेना ने कहा कि पुलवामा के हर गुनाहगार को सजा दिलवाएंगे। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी