आर्ट ऑफ लिविंग की यह नई हेल्पलाइन नशीले पदार्थों की लत से ग्रस्त लोगों को सहारा और परामर्श देने की लाइन बनी रहेगी। आर्ट ऑफ लिविंग के प्रोजेक्ट प्रमुख विक्रम एम. ने कहा कि यह हेल्पलाइन उन लोगों के लिए उपचार की व्यवस्था करेगी, जो नशीले पदार्थों का सेवन छोड़ना चाहते हैं और उन लोगों को प्रोत्साहित करेगी, जिन्होंने नशीले पदार्थों के सेवन को छोड़ने का अभी निश्चय नहीं किया है।
एक मनोचिकित्सक की देखरेख में उनके चिकित्सीय उपचार के साथ-साथ 3 महीनों तक टेलीफोन पर परामर्श दिया जाएगा। इस हेल्पलाइन का प्रबंधन 60 से अधिक आर्ट ऑफ लिविंग शिक्षक करेंगे जिन्हें सहारा देने, आशा का संदेश देने और प्रोत्साहन देने वाले, परामर्श देने में प्रशिक्षित किया गया है।
अभी यह हेल्पलाइन 9 भारतीय भाषाओं में चलाई जाएगी- हिन्दी, मराठी, गुजराती, पंजाबी, बंगाली, कन्नड़, तमिल, तेलुगु और मलयालम। जल्दी ही इसमें अन्य भाषाओं को भी शामिल किया जाएगा। विक्रम एम. ने बताया कि हमारे पास 97 शिक्षक हैं, जो 9 भाषाओं में विभिन्न भूमिकाओं में सहायता करेंगे।