नकद लेनदेन करना अब सुरक्षित नहीं : अरुण जेटली

Webdunia
मंगलवार, 16 मई 2017 (23:15 IST)
नई दिल्ली। वित्तमंत्री अरुण जेटली ने मंगलवार को कहा कि नोटबंदी के बाद केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) द्वारा किए  गए उपायों के मद्देनजर अब नकदी या कर चोरी वाली राशि में लेनदेन करना सुरक्षित नहीं रह गया है।
 
जेटली ने सीबीडीटी के स्वच्छ धन अभियान के तहत नए पोर्टल का यहां शुभारंभ करने के दौरान कहा कि यह पोर्टल ईमानदार और कर अनुपालना वाले करदाताओं की सुविधा के लिए शुरू किया गया है। इसके साथ ही जो लोग कर चोरी करते हैं या वास्तविक आय पर कर नहीं देते हैं उन्हें कर चुकाने के लिए भी यह पोर्टल प्रोत्साहित करने में मददगार साबित होगा। 
 
उन्होंने कहा कि नोटबंदी के बाद 18 लाख ऐसे लोगों की पहचान की गई थी जिनके द्वारा जमा कराई  गई  राशि उनके कर प्रोफाइल से मेल नहीं खाती थी। इन लोगों को ऑनलाइन या एसएमएस के जरिए  नोटिस भेजे जाने के बाद व्यक्तिगत आयकर रिटर्न में बढ़ोतरी हुई  है और 91 लाख अतिरिक्त रिटर्न दाखिल हुए हैं। 
 
उन्होंने कहा कि नोटबंदी के बाद सीडीबीटी ने जो उपाय किए  हैं उससे नकदी में लेनदेन सुरक्षित नहीं रह गया है और कर चोरी करने वाले बच नहीं सकते। इस तरह की गतिविधियों में लगे लोग सुरक्षित नहीं हैं। (वार्ता)
अगला लेख