गौरतलब है कि जेटली (66) को सांस लेने में परेशानी और बेचैनी होने के बाद उन्हें 9 अगस्त को अस्पताल में भर्ती किया गया था। जेटली की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है, उन्हें वेंटीलेटर से हटाकर ECMO (एक्सट्रॉकोर्पोरियल मेम्ब्रेन ऑक्सीजनेशन) और IABP (इंट्रा-एओर्टिक बैलून पंप) सपोर्ट पर रखा गया है।
इस पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, बसपा प्रमुख मायावती, शरद यादव समेत कई पक्ष-विपक्ष के नेता एम्स जाकर जेटली का हालचाल जान चुके हैं।