अंशु प्रकाश मारपीट मामले में केजरीवाल समेत 11 विधायकों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल

सोमवार, 13 अगस्त 2018 (18:47 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने गत फरवरी में दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश पर कथित हमला के सिलसिले में सोमवार को यहां की एक अदालत में आरोपपत्र दाखिल किया। अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट समर विशाल के समक्ष अंतिम रिपोर्ट दायर की गई जिन्होंने मामले पर सुनवाई की तारीख 25 अगस्त निर्धारित की। दिल्ली पुलिस ने प्रकाश पर कथित हमले के सिलसिले में 18 मई को केजरीवाल से 3 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की थी।
 
 
पटियाला हाउस कोर्ट में दाखिल आरोप पत्र में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के अलावा 11 विधायकों को आरोपी बनाया गया है। यह मामला इसी वर्ष 19 फरवरी का है। मुख्य सचिव को मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पर बैठक के लिए बुलाया गया था।
 
आरोप है कि मुख्यमंत्री की मौजूदगी में प्रकाश के साथ मारपीट की गई। मेडिकल रिपोर्ट में मुख्य सचिव के साथ मारपीट की पुष्टि भी हुई थी। पुलिस ने इस मामले में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री से पूछताछ भी की थी। आम आदमी पार्टी के 2 विधायकों को गिरफ्तार भी किया गया था।
 
इस मामले ने बहुत तूल पकड़ा था। नौकरशाही और सरकार के बीच आरोप-प्रत्यारोप भी लगाए गए। दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेन्द्र गुप्ता ने आरोपपत्र दाखिल हो जाने पर केजरीवाल से इस्तीफे की मांग की है। गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल हो गया है, इसके मद्देनजर उन्हें नैतिक आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए। (वार्ता/भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी