केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 20 मई तक बढ़ी, सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली राहत

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

मंगलवार, 7 मई 2024 (15:16 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने मंगलवार को आबकारी घोटाले से जुड़े एक धनशोधन मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 20 मई तक बढ़ा दी। केजरीवाल को आज इस मामले में सुप्रीम कोर्ट से भी राहत नहीं मिली है। दिल्ली की सभी 7 सीटों पर छठे चरण के तहत 25 मई को मतदान होना है।
 
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) और प्रवर्तन निदेशालय (ED) के लिए विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा ने केजरीवाल की हिरासत 20 मई तक बढ़ा दी।
 
इससे पहले आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता की हिरासत समाप्त होने पर उन्हें वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से अदालत में पेश किया गया था। न्यायाधीश ने सह-आरोपी चनप्रीत सिंह की न्यायिक हिरासत भी 20 मई तक बढ़ा दी।
 
इधर अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर सुप्रीम कोर्ट में आज फैसला नहीं हो सका। दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने चुनाव प्रचार की इजाजत मांगी थी। बुधवार को फिर मामले में सुनवाई होगी।
 
उल्लेखनीय है कि अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। कोर्ट ने 23 अप्रैल को अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 7 मई तक बढ़ाई थी। 1 अप्रैल से वे तिहाड़ जेल में हैं।
Edited by : Nrapendra Gupta 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी