गुरु को मोदी के साथ चाय पर चर्चा करेंगे अरविन्द

बुधवार, 11 फ़रवरी 2015 (12:44 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली के भावी मुख्‍यमंत्री अरविन्द केजरीवाल गुरुवार सुबह लगभग 10 बजकर 30 मिनट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ चाय पर चर्चा करेंगे। दोनों की ये मुलाकात अनौपचारिक होगी।
आम आदमपी पार्टी की धमाकेदार जीत पर प्रधानमंत्री मोदी ने फोन करने न सिर्फ आप संयोजक केजरीवाल को बधाई दी थी बल्कि उन्हें अनौपचारिक चाय पर चर्चा के लिए भी आमंत्रित किया था। उल्लेखनीय है कि केजरीवाल और मोदी की ये पहली मुलाकात है।
 
इससे पहले चुनाव के वक्त दोनों एक दूसरे को निशाना बनाते रहे हैं, लेकिन दिल्ली की चुनाव जीतने का बाद अब रिश्तों में बदलाव आने की उम्मीद है।
 
दोनों के मुलाकात का वक्त तय हो गया है। अब देखना होगा कि दोनों नेताओं की पहली मुलाकात से क्या कुछ निकल कर आता है। अभी तक को दोनों एक दूसरे के धुर-विरोधी रहे हैं, लेकिन क्या अब दोनों मिलकर दिल्ली के विकास के लिए काम करेंगे या दिल्ली पूरे पांच साल झगड़े या आंदोलन के कारण परेशान और तनाव में रहेगी?

वेबदुनिया पर पढ़ें