Aryan Khan Drugs Case : कोर्ट के सामने पेश हुए NCB अधिकारी समीर वानखेड़े, बोले- मुझे धमकी दी जा रही है, मेरी बहन और मां को बनाया जा रहा है निशाना
वानखेड़े ने यह भी कहा है कि वे हर तरह की जांच के लिए तैयार हैं। एक दिन पहले समीर वानखेडे ने मुंबई पुलिस कमिश्नर को चिट्ठी लिखकर साजिश में फंसाए जाने की आशंका जाहिर की थी। उन्होंने चिट्ठी में लिखा था कि उन्हें सतर्कता संबंधी मामले में फंसाने के लिए योजनाबद्ध तरीके से कानूनी कार्रवाई का जाल बिछाया जा रहा है। उन्होंने कहा जांच को प्रभावित किया जा रहा है।