ओवौसी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा, "अमित शाह बोले मजलिस मुक्त, आप भी जानेंगे, आप मजलिस मुक्त नहीं भारत से मुसलमानों को मुक्त करना चाहते हैं। आप कांग्रेस मुक्त नहीं हिंदोस्तान से मुसलमानों को खत्म करना चाहते हैं। मुस्लिमों के हिंदुस्तान के संविधान ने अधिकार दिया है।"
उल्लेखनीय है कि आंध्रप्रदेश से अलग होने के बाद तेलंगाना में पहली बार चुनाव हो रहे हैं। फिलहाल राज्य में TRS की सरकार है। तेलंगाना की 119 सीटों पर 7 दिसंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं, इसके परिणाम 11 दिसंबर को आएगा। तेलंगाना में ओवैसी का काफी दबदबा है और फिलहाल तेलंगाना विधानसभा में पार्टी के सात विधायक हैं। औवेसी खुद हैदराबाद से सांसद हैं।