गौरतलब है कि आसाराम के स्वास्थ्य की जांच के लिए उन्हें जोधपुर से दिल्ली लाया गया था। उन्होंने केरल में आयुर्वेद पद्धति से इलाज कराने के लिए अंतरिम जमानत की मांग की थी, लेकिन न्यायालय ने उनकी याचिका खारिज कर दी थी और एम्स के चिकित्सकों से उनकी स्वास्थ्य जांच कर मेडिकल रिपोर्ट देने के लिए कहा था। (वार्ता)