जयपुर। नाबालिग लड़की के यौन शोषण के आरोपी आसाराम की मेडिकल जांच दिल्ली के एम्स में कराई जा चुकी हैं तथा जांच में वह स्वस्थ पाया गया है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार आसाराम को कल तक वापस जोधपुर के केन्द्रीय कारागृह लाया जाएगा। चिकित्सकों की सलाह पर उनके स्वास्थ्य संबंधी सभी जांच करा ली गई हैं तथा इन जांचों में किसी प्रकार की असमानता नहीं पाई गई है।