न्यायालय ने इस मामले को पुराने मामले के साथ नत्थी करते हुए कहा कि जब तक एम्स में आसाराम की मेडिकल जांच नहीं होती और उस पर रिपोर्ट अदालत के समक्ष नहीं आती, जमानत याचिका पर विचार नहीं किया जा सकता। यह मामला अहमदाबाद में दो नाबालिग बहनों के साथ दुष्कर्म से जुड़ा है।
एम्स ने शीर्ष अदालत से कहा था कि आसाराम की मेडिकल जांच के लिए सात चिकित्सकों की टीम गठित की गई है और सभी को जोधपुर भेजा जाना मुमकिन नहीं होगा, क्योंकि इससे अस्पताल का काम प्रभावित होगा। ऐसे में अब जांच के लिए आसाराम को जोधपुर से फ्लाइट के जरिए दिल्ली लाया जाएगा। (वार्ता)