राजस्थान के लिये कांग्रेस के पर्यवेक्षक केसी वेणुगोपाल द्वारा यहां एक मीडिया ब्रीफिंग में यह घोषणा किए जाने के बाद, गहलोत ने राज्य के लोगों की तीसरी बार सेवा करने का मौका देने के लिए गांधी को शुक्रिया कहा और वादा किया कि वह और पायलट ‘अच्छा शासन’ देंगे। पायलट ने भरोसा जताया कि कांग्रेस का अच्छा चुनावी प्रदर्शन जारी रहेगा और पार्टी को 2019 चुनावों में बड़ा जनादेश मिलेगा और वह सरकार बनाएगी। वेणुगोपाल ने कहा, ‘हम आज राज्यपाल से मिलेंगे और शपथ ग्रहण समारोह के कार्यक्रम पर फैसला लेंगे।’
अशोक गहलोत पहले भी दो बार राजस्थान के मुख्यमंत्री रह चुके हैं और उन्हें काफी अनुभव है, वहीं सचिन पायलट राजस्थान में युवाओं के चहेते थे। अशोक गहलोत पांच बार सांसद रह चुके हैं और पांचवीं बार विधायक चुने गए हैं। वह केंद्र और राज्य दोनों ही जगह मंत्री पद संभाल चुके हैं। वह तीन बार कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष रहे हैं।