मुंबई की लोकल ट्रेन में घुमे रेल मंत्री, टी स्टाल पर पी चाय

शुक्रवार, 18 फ़रवरी 2022 (15:47 IST)
मुंबई। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को मुंबई उपनगरीय रेल नेटवर्क के ठाणे और दिवा स्टेशनों के बीच दो अतिरिक्त रेलवे लाइन के निरीक्षण के लिए एक लोकल ट्रेन से यात्रा की। इसके बाद उन्होंने स्टेशन के बाहर एक टी स्टाल पर चाय भी पी। 
 
वैष्णव शुक्रवार सुबह एक कार्यक्रम के लिए पहुंचे, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ठाणे और दिवा को जोड़ने वाली नव-निर्मित रेलवे लाइन का डिजिटल तरीके से उद्घाटन करने वाले हैं। प्रधानमंत्री दो उपनगरीय ट्रेनों को भी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
 
रेल मंत्री अपराह्न करीब एक बजे ठाणे स्टेशन पर मध्य रेलवे द्वारा संचालित लोकल ट्रेन में सवार हुए और दिवा स्टेशन तक गए। द्वितीय श्रेणी के डिब्बे में यात्रा करने के दौरान और दिवा स्टेशन पर भी मंत्री ने यात्रियों के साथ बात की। वैष्णव के साथ लोकल ट्रेन में रेल राज्य मंत्री रावसाहेब दानवे, रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष वी के त्रिपाठी और अन्य अधिकारी भी थे।
 
Koo App
Shri @AshwiniVaishnaw Hon’ble Union Minister of Railways interacted with commuters, while traveling from Thane to Diva in a slow local in Mumbai. - East Central Railway (@ecrailway) 18 Feb 2022
दिवा स्टेशन पर कुछ देर के कार्यक्रम के बाद वे एक विशेष निरीक्षण कोच से ठाणे लौट गए। वैष्णव ने ठाणे रेलवे स्टेशन के बाहर सड़क किनारे एक स्टॉल पर चाय पी और वडा पाव भी खाया।
 
Koo App
ठाणे रेलवे स्टेशन के बाहर चाय का आनंद। - Ashwini Vaishnaw (@ashwinivaishnaw) 18 Feb 2022
इस बीच, दिवा स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-एक पर अफरा-तफरी मच गई। कई यात्रियों ने शिकायत की कि वे अधिक भीड़ के कारण ट्रेन में सवार नहीं हो पाए, जबकि कुछ अन्य ने कहा कि वे ट्रेन से उतर नहीं पाए।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी