नए IT मंत्री अश्विनी वैष्णव की ट्विटर को नसीहत, देश का कानून सर्वोच्च

गुरुवार, 8 जुलाई 2021 (14:35 IST)
नई दिल्ली। नौकरशाह से नेता बने अश्विनी वैष्णव ने गुरुवार को आईटी, इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार मंत्रालय का कार्यभार संभाला। उन्होंने कहा कि देश का कानून सर्वोच्च है, ट्विटर को नियम का पालन करना चाहिए।
 
वैष्णव ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद कहा कि मैं माननीय प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने मुझे देश की सेवा करने का महान अवसर दिया। दूरसंचार, आईटी और रेलवे, तीनों में काफी तालमेल है और मैं यह सुनिश्चित करने के लिए काम करूंगा कि उनके विजन को पूरा किया जाए।
 
संसद सदस्य के रूप में वैष्णव का यह पहला कार्यकाल है और वह कैबिनेट मंत्री के रूप में इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय, संचार मंत्रालय और रेल मंत्रालय के प्रभारी होंगे। वैष्णव इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय तथा संचार मंत्रालय में वरिष्ठ भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद की जगह लेंगे।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी