विज्ञापन पर नहीं लगा केजरीवाल का फोटो, नाराज आतिशी का अधिकारियों को नोटिस

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

गुरुवार, 22 अगस्त 2024 (10:58 IST)
ad controversy in delhi : दिल्ली में 15 अगस्त के विज्ञापन पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तस्वीर नहीं लगाने से दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी खासी नाराज है। उन्होंने सूचना प्रसार विभाग के निदेशक और सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
 
मंगलवार को जारी नोटिस में अधिकारियों से तीन दिनों के भीतर यह बताने को कहा गया है कि विज्ञापन की लागत उनके वेतन से क्यों न वसूली जाए, क्योंकि यह प्रभारी मंत्री की मंजूरी के बिना प्रकाशित किया गया था।
 
दरअसल 14 अगस्त को आतिशी ने विभाग को पिछले साल की तरह पूरे पेज का विज्ञापन देने का निर्देश दिया। मंत्री ने कहा था कि मुख्यमंत्री दिल्ली की लोकतांत्रिक रूप से चुनी गई सरकार के मुखिया हैं और उनकी तस्वीर लोकतंत्र और स्वतंत्रता के मूल्यों का प्रतीक है। मगर स्वतंत्रता दिवस पर जब विज्ञापन छपा तो उसमें केजरीवाल की तस्वीर नहीं थी।
 
14 अगस्त को एक नोट में, सूचना एवं प्रचार निदेशालय (डीआईपी) ने मुख्यमंत्री की तस्वीर लगाने पर आपत्ति जताते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस किसी अन्य त्योहार की तरह नहीं है, यह व्यक्तियों को प्रदर्शित करने के लिए कार्यक्रम नहीं है। खासकर अभूतपूर्व परिस्थितियों में जब प्रश्नगत व्यक्ति एक विचाराधीन कैदी है, जो कानून की उचित प्रक्रिया के अनुसार न्यायिक हिरासत में है।
 
उल्लेखनीय है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आबकारी मामले में न्यायिक हिरासत में है। इस वजह से वे इस बार स्वतंत्रता दिवस पर राष्‍ट्रीय ध्वज नहीं फहरा सके थे। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी