दूर होगी परेशानी, अब एटीएम से भी मिलेंगे नए नोट...

शुक्रवार, 11 नवंबर 2016 (08:49 IST)
नई दिल्ली। 1000 और 500 के पुराने नोट बंद होने से परेशान लोगों की समस्याएं आज से कुछ और कम हो जाएगी। बैंकों के बाद आज से एटीएम भी खुल जाएंगे। एटीएम खुलने की खबर से आज सुबह बैंकों के साथ ही एटीएम के बाहर भी लंबी कतारें देखी गई। 
 
इस तरह बैंकों से आज लोग चार हजार रुपए बदलवाने के साथ ही अपने खाते से भी दो हजार रुपए निकाल पाएंगे। बाजार में भी नोटों की किल्लत दूर होगी। 
 
गुरुवार को दिनभर बैंकों में 500 और हजार के पुराने नोट जमा करने के साथ ही नोट बदलवाने के लिए भी कतार लगी रही। देशभर में करोड़ों लोगों ने अपने नोट बदलवाएं। आज एटीएम खुलने से लोगों को इसमें कुछ राहत मिलने की उम्मीद है। 
 
आज रात 12 बजे के बाद पेट्रोल पंप, सरकारी अस्पताल, बस-रेलवे की टिकट खिड़की और एयरपोर्ट पर भी पुराने नोट चलना बंद हो जाएंगे। आज पानी-बिजली-निगम के बिल भी पुराने नोटों से भरे जा सकेंगे। 

वेबदुनिया पर पढ़ें