मौसी के बेटे ने ब्लैकमेल कर किया दुष्कर्म, बहन के आरोप पर पुलिस में FIR दर्ज
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 376 (2) (ढ) और सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) अधिनियम की धारा 67 (ए) के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक दर्ज शिकायत में 25 वर्षीय पीड़िता ने बताया कि 14 फरवरी को उसकी मौसी के बेटे रवि कुमार बैरवा ने उसे कानोता में मिलने के लिए बुलाया।
पीड़िता के अनुसार, आरोपी ने उसे कार में बैठाया और ब्लेड तथा चाकू का डर दिखाकर उसे धमकाया और खुद को भी चाकू से नुकसान पहुंचाया। पीड़िता ने बताया कि आरोपी उसे एक होटल ले गया, जहां उससे दुष्कर्म किया गया और आरोपी ने अश्लील फोटो तथा वीडियो भी बनाया। उन्होंने बताया कि आरोपी की ब्लैकमेलिंग से परेशान पीड़ित ने रविवार शाम को मामला दर्ज करवाया है।
Edited: By Navin Rangiyal (भाषा)