दिल्ली सरकार की नि:शुल्क तीर्थयात्रा योजना में अयोध्या भी शामिल, 1 महीने में शुरू होगी ट्रेन

बुधवार, 27 अक्टूबर 2021 (16:47 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार के मंत्रिमंडल ने बुधवार को बुजुर्गों के लिए अपनी नि:शुल्क तीर्थयात्रा योजना में अयोध्या को शामिल करने को मंजूरी दे दी। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यह घोषणा की। केजरीवाल ने मंगलवार को अयोध्या में राम जन्मभूमि स्थल पर पूजा-अर्चना की थी। केजरीवाल की यह घोषणा अगले साल की शुरुआत में उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनावों से पहले आई है जिसमें उनकी आम आदमी पार्टी (आप) की चुनाव लड़ने की योजना है।
 
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना के तहत दिल्ली सरकार वरिष्ठ नागरिकों की जगन्नाथपुरी, रामेश्वरम्, शिर्डी, मथुरा, हरिद्वार, तिरुपति सहित अन्य स्थानों की तीर्थयात्रा का पूरा खर्च वहन करती है। इस योजना के तहत 35,000 से अधिक वरिष्ठ नागरिकों ने तीर्थयात्रा की है। केजरीवाल ने कहा कि कोविड-19 के कारण यह योजना पिछले डेढ़ साल से रुकी हुई थी, लेकिन अब इसे फिर से शुरू करने के निर्देश जारी किए गए हैं और अगले 1 महीने में विभिन्न गंतव्यों के लिए ट्रेनें शुरू होने की उम्मीद है।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी