Ayodhya ram mandir news : केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने गुरुवार को कहा कि अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर 22 जनवरी को केंद्र सरकार के सभी कार्यालय आधे दिन के लिए बंद रहेंगे।
उन्होंने कहा कि लोगों में जबरदस्त उत्साह को देखते हुए केंद्र सरकार के कार्यालयों में 22 जनवरी को आधे दिन के अवकाश का निर्णय लिया है।
उत्तरप्रदेश, छत्तीसगढ़, गोवा और हरियाणा में इस दिन पूरे दिन का अवकाश घोषित किया गया है। कहा जा रहा है कि मध्यप्रदेश में प्राण प्रतिष्ठा के दिन अवकाश घोषित किया जा सकता है। कई राज्यों में इस दिन ड्राय डे रहेगा।
उल्लेखनीय है कि 22 जनवरी को अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत 7 हजार लोगों को आमंत्रित किया गया है। इस दिन को लेकर देश भर में राम भक्तों में उत्साह का माहौल है।
16 जनवरी से मंदिर में 121 आचार्य अनुष्ठान का संचालन कर रहे हैं। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम 22 जनवरी को दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर शुरू होगा और दोपहर एक बजे समाप्त होने की उम्मीद है।
Edited by : Nrapendra Gupta