एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने अयोध्या में राम मंदिर पर सौहादर्यपूर्ण पहल पर अड़गा लगाते हुए कहा कि महज किसी मौलवी के कहने से मस्जिदें किसी के हवाले नहीं जा सकतीं, क्योंकि इबादतगाह का मालिक अल्लाह है।
ओवैसी ने रविवार को ट्वीट किया, 'मस्जिदें महज किसी मौलाना के कहने से नहीं दी जा सकतीं। इनका मालिक कोई मौलाना नहीं बल्कि अल्लाह है। एक बार बनी मस्जिद, हमेशा मस्जिद रहती है।' उन्होंने कहा, 'मस्जिदों की देखरेख शिया, सुन्नी, बरेलवी, सूफी, देवबंदी, सलाफी, बोहरी कोई भी कर सकते हैं, लेकिन वह मालिक नहीं हैं। अल्लाह की मालिक है।'