यूपी की राजनीति को लेकर किए गए सवाल के जवाब में न्यास अध्यक्ष नृत्यगोपालदासजी महाराज ने कहा कि देश में मोदी लहर है। सारी जनता मोदी को आगे बढ़ाकर देश का कल्याण चाहती है। जनता चाहती है कि मोदीजी के प्रधानमंत्रित्वकाल में पुन: रामराज्य की स्थापना हो, राष्ट्रीय भावना, राष्ट्रहित का चिंतन हो। जनता मोदी से आशान्वित है, संत-महात्माओं का भी मोदीजी को आशीर्वाद प्राप्त है तथा उनकी प्रेरणा से मोदीजी अपने कार्यों में सफल होंगे।