'आयुष्मान भारत योजना' के पंजीकरण की कोई अंतिम तारीख नहीं, अफवाह पर न दें ध्‍यान...

शुक्रवार, 18 जनवरी 2019 (09:15 IST)
देहरादून। उत्तराखंड में सत्तारूढ़ भाजपा ने सोशल मीडिया पर वायरल हुए उन खबरों का गुरुवार को खंडन किया जिसमें कहा गया है कि 'आयुष्मान भारत योजना' के तहत पंजीकरण की अंतिम तारीख 15 फरवरी है।


प्रदेश भाजपा के मीडिया प्रभारी देवेन्द्र भसीन ने कहा कि केंद्र के 'आयुष्मान भारत योजना' या उत्तराखंड सरकार द्वारा शुरू की गई अटल उत्तराखंड आयुष्मान योजना के तहत पंजीकरण कराने की कोई अंतिम तारीख नहीं है।

एक फर्जी वेबसाइट पर झूठ फैलाने का आरोप लगाते हुए भसीन ने लोगों से अपील की कि सोशल मीडिया पर चल रहे ऐसे गुमराह करने वाली खबरों पर यकीन नहीं करें और प्रामाणिक सूचना के लिए केवल योजना की अधिकारिक वेबसाइटों पर जाएं। उन्होंने कहा कि राज्य में अब तक 2 योजनाओं में 4 लाख से अधिक लोगों ने अपना पंजीकरण कराया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी