आजम खान ने कहा- पुलिसवालों ने अंडरग्राउंड होने के लिए कहा, कभी भी हो सकता है एनकाउंटर

सोमवार, 23 मई 2022 (12:32 IST)
समाजवादी पार्टी के नेता और विधायक आज़म ख़ान ने दावा किया है कि जेल में उन्हें पुलिसवालों ने अंडरग्राउंड होने की सलाह दी थी और ये भी चेताया था कि कभी उनका एनकाउंटर हो सकता है।

बता दें कि बीते सप्ताह जेल से रिहा हुए आज़म ख़ान रविवार को सपा मुखिया अखिलेश यादव की बुलाई विधायकों की बैठक में स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर शामिल नहीं हुए थे। हालांकि, इसके बाद वो जेल में बंद समर्थकों से मिलने रामपुर की ज़िला जेल में अपने बेटे अब्दुल्ला आज़म के साथ पहुंचे थे।

मीडिया से बातचीत के दौरान आज़म ख़ान ने कहा, "जेल में इंस्पेक्टर ये थ्रेट दे सकता है कि भूमिगत हो जाइएगा, आप पर बहुत मुकदमे हैं, ऐसा न हो कहीं आपका एनकाउंटर हो जाए"

आज़म ख़ान ने इसके बाद कहा, "जब इतने ख़तरे हैं तो ये कहना कि मेरा सफ़र कहां तक है, मुश्किल है"

आज़म ख़ान पर 88 केस दर्ज हैं। ख़ान 20 मई को ही सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम ज़मानत मिलने के बाद सीतापुर जेल से रिहा हुए हैं। हालांकि, इसके बाद से ही उनके और अखिलेश यादव के बीच तनाव की ख़बरें भी चर्चा में हैं।
 
सोमवार को आज़म ख़ान और उनके बेटे अबदुल्ला आज़म ख़ान ने यूपी विधानसभा पहुंचकर, विधायक पद की शपथ ली है। आज़म ख़ान ने जेल से ही चुनाव लड़ा था और वो जीते भी थे।
 

"When an Inspector can threaten in the jail, 'go underground, you have several cases against you, you can get encountered,' then it is difficult to say what my journey is, in the face of such dangers," said Samajwadi Party leader Azam Khan late last night in Rampur, Uttar Pradesh pic.twitter.com/toxtuGxNHY

— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 23, 2022

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी