बाबा राम रहीम के प्रोडक्ट्स में दाल, अनाज, चावल, आटा, देसी घी, मसाले, अचार, जैम, शहद, मिनरल वॉटर और नूडल्स शामिल हैं। बाबा के पास हरियाणा के सिरसा में करीब 700 एकड़ की खेती की जमीन है। वे एक गैस स्टेशन और मार्केट कॉम्प्लेक्स भी चलाते हैं। बताया जाता है कि 700 एकड़ में बाबा राम रहीम की खुद की सल्तनत चलती थी। आसाराम भी दवाओं से लेकर बिस्किट तक अपने आश्रम में बेचते थे।