(Photo courtesy : Instagram)
सोशल मीडिया पर वायरल रोते हुए बुजुर्ग कांता प्रसाद का वीडियो आप नहीं भूले होंगे। बाबा का ढाबा (Baba Ka Dhaba) एक बार फिर चर्चाओं में है। वजह है बाबा के ढाबा के मालिक कांता ने फूड ब्लॉगर गौरव वासन (Gaurav Wasan) पर पैसे की हेराफेरी का आरोप लगाया है और शिकायत भी दर्ज कराई है।
गौरव ने कहा कि बाबा के नाम पर आए हर पैसे का उनके पास हिसाब है। किसकी बात में सचाई है, यह तो कहा नहीं जा सकता, लेकिन इस मामले के सामने आने के बाद लोगों का विश्वास ऐसी कहानियों से उठ गया है।
इस घटनाक्रम का एक नकारात्मक असर यह भी हो सकता है कि ऐसे लोगों को भी सहायता न मिल सके, जो सही में जरूरतमंद हैं। हालांकि यह पहली बार नहीं है। ऐसा कई बार हो चुका है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों से दान या सहायता मांगी जाती है। थोड़े दिन बाद यह पूरा वाकया लोगों के जहन से मिट जाए, लेकिन यह जरूर है इस घटना के बाद सहायता करने वाले लोग थोड़े सजग जरूर होंगे।