Baba Ka Dhaba : आखिर किसके आरोपों में है सच्चाई?

सुधीर शर्मा

मंगलवार, 3 नवंबर 2020 (18:31 IST)
(Photo courtesy : Instagram)

सोशल मीडिया पर वायरल रोते हुए बुजुर्ग कांता प्रसाद का वीडियो आप नहीं भूले होंगे। बाबा का ढाबा (Baba Ka Dhaba) एक बार फिर चर्चाओं में है। वजह है बाबा के ढाबा के मालिक कांता ने फूड ब्लॉगर गौरव वासन (Gaurav Wasan) पर पैसे की हेराफेरी का आरोप लगाया है और शिकायत भी दर्ज कराई है।
 
गौरव वासन ने ही लॉकडाउन के बाद कांता प्रसाद और उनकी माली हालत पर वीडियो बनाकर शेयर किया था। इस वीडियो के बाद बॉलीवुड से लेकर क्रिकेट की कई हस्तियों ने कांता प्रसाद की मदद भी की थी। वीडियो के सामने आने के बाद बाबा के ढाबा पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी।
ALSO READ: #BabaKaDhaba 'बाबा का ढाबा' के मालिक ने यूट्यूबर गौरव वासन के खिलाफ पुलिस में दर्ज कराई शिकायत
लोग बाबा को आर्थिक मदद भी दे रहे थे। इस पूरे वाकये में सोशल मीडिया के सकारात्मक प्रयोग की प्रशंसा हो रही थी, लेकिन अब तस्वीर बदल चुकी है। बाबा और गौरव वासन की तरफ से एक-दूसरे पर आरोप लगाए जा रहे हैं।
 
बाबा का कहना है कि गौरव ने उनके नाम पर लोगों से पैसे मंगवाए और हजम कर गए जबकि गौरव ने समाचार चैनलों पर कहा कि ऐसा नहीं है। यहां तक कि उन्होंने अपने और परिवार के बैंक अकाउंट्स भी दिखाए।
ALSO READ: 'बाबा का ढाबा' की मदद के लिए आगे आईं रवीना टंडन, यहां खाना खाने वालों को एक्ट्रेस ने दिया स्पेशल ऑफर
गौरव ने कहा कि बाबा के नाम पर आए हर पैसे का उनके पास हिसाब है। किसकी बात में सचाई है, यह तो कहा नहीं जा सकता, लेकिन इस मामले के सामने आने के बाद लोगों का विश्वास ऐसी कहानियों से उठ गया है।
 
इस घटनाक्रम का एक नकारात्मक असर यह भी हो सकता है कि ऐसे लोगों को भी सहायता न मिल सके, जो सही में जरूरतमंद हैं। हालांकि यह पहली बार नहीं है। ऐसा कई बार हो चुका है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों से दान या सहायता मांगी जाती है। थोड़े दिन बाद यह पूरा वाकया लोगों के जहन से मिट जाए, लेकिन यह जरूर है इस घटना के बाद सहायता करने वाले लोग थोड़े सजग जरूर होंगे।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी