चंडीगढ़। डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह की मुश्किल और बढ़ सकती है। गुरमीत इस समय दुष्कर्म के मामले में जेल में बंद है। अब खबर है कि उसके खिलाफ देशद्रोह का भी चल सकता है। उल्लेखनीय है कि 25 अगस्त 2017 को पंचकुला की स्पेशल सीबीआई कोर्ट के सामने गुरमीत राम रहीम की पेशी के बाद पंचकुला में दंगे भड़क गए थे। इससे सरकारी संपत्ति को काफी नुकसान पहुंचा था और कई लोगों की मौत भी हो गई थी। इन सभी बातों के मद्देनजर हरियाणा पुलिस की एसआईटी ने पंचकुला कोर्ट में सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की है जिसमें राम रहीम को देशद्रोह का आरोपी नंबर-50 बनाया गया है।
हिंसा के 10 महीने बीत जाने के पश्चात राम रहीम को आरोपी बनाने का फैसला राकेश इंसा के बयानों के आधार पर हुआ। राकेश भी डेरे की कोर कमेटी में है और इस समय जेल में बंद है। एसआईटी का कहना है कि पंचकुला में लाखों लोगों को इकट्ठा करने की प्लानिंग सिरसा डेरे में ही हुई थी। हिंसा भड़काने की साजिश में जुटे डेरे के लोग राम रहीम की निर्देशों पर ही काम कर रहे थे। 12 अगस्त 2017 को सिरसा डेरे में तय हो गया था कि फैसले वाले दिन पंचकुला में क्या करना है।