Thane protest : बदलापुर कांड से भड़के लोग, स्टेशन पर किया कब्‍जा, पुलिस पर पथराव, प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 20 अगस्त 2024 (19:30 IST)
School girls sexually abused Badlapur news : महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक स्कूल में 2 बच्चियों के साथ कथित यौन उत्पीड़न की घटना को लेकर बदलापुर स्टेशन पर रेल रोको प्रदर्शन की वजह से लंबी दूरी की 10 ट्रेन के मार्ग में बदलाव किया गया है। मध्य रेलवे के मुताबिक कई महिलाओं सहित प्रदर्शनकारियों के रेल की पटरियों पर आने और यातायात अवरुद्ध करने के कारण अंबरनाथ और कर्जत स्टेशन के बीच लोकल ट्रेन सेवाएं सुबह 10.10 बजे से निलंबित कर दी गईं। पुलिस ने 17 अगस्त को बदलापुर के एक स्कूल ‘अटेंडेंट’ को तीन और चार साल की दो छात्राओं के कथित यौन उत्पीड़न को लेकर गिरफ्तार किया था। शिकायत के अनुसार, उसने स्कूल के शौचालय में बच्चियों का यौन उत्पीड़न किया। पुलिस ने लाठीचार्ज कर रेलवे ट्रैक खाली कराया। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव भी किया है। 
ALSO READ: Ajmer case में 32 साल बाद आया सबसे बड़े Sex Scandal का फैसला, 100 लड़कियां हुई थीं हवस का शिकार
पुलिस ने बताया कि विरोध प्रदर्शन हिंसक हो गया और प्रदर्शनकारियों ने उस स्कूल में तोड़फोड़ की, जहां पिछले सप्ताह कथित घटना हुई थी। उन्होंने बदलापुर रेलवे स्टेशन पर भी पथराव किया।
 
मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) स्वप्निल नीला ने बताया कि सोलापुर-सीएसएमटी वंदे भारत एक्सप्रेस सहित कम से कम 10 मेल-एक्सप्रेस ट्रेन को कर्जत-पनवेल-ठाणे स्टेशन के रास्ते भेजा गया। उन्होंने कहा कि सीएसएमटी और अंबरनाथ स्टेशन के बीच लोकल ट्रेन सामान्य रूप से चल रही हैं, जबकि बदलापुर और कर्जत के बीच सेवाएं निलंबित हैं।
<

कोलकाता रेप केस पर गला फाड़कर चिल्लाने वाला बीजेपी आईटी सेल बीजेपी शासित राज्य में चुप क्यों?
ये कागज़ के शेर सिर्फ विपक्ष पर भोंकने के लिए हैं.. #Badlapur महाराष्ट्र में नाबालिग़ बच्ची के साथ यौन शोषण पर लोगों ने चक्का जाम कर दिया पूरा।. #Thane pic.twitter.com/UQiPUruF4F

— BITTU SHARMA- ‏بٹو شرما (@common000786) August 20, 2024 >
SIT का गठन : महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि बदलापुर में हुई बलात्कार की घटना बेहद गंभीर है...मैं इस घटना की कड़ी निंदा करता हूं। राज्य सरकार ने मामले की जांच के लिए आईजी रैंक की महिला अधिकारी के नेतृत्व में SIT का गठन किया है। सरकार मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाने की कोशिश कर रही है ताकि पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द न्याय मिल सके। 
 
60 जवान और 10 अधिकारी तैनात : नीला ने बताया कि विरोध प्रदर्शन को देखते हुए रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने मध्य रेलवे के कल्याण-कर्जत खंड पर स्थित स्टेशन पर अतिरिक्त जवान तैनात किए हैं। वरिष्ठ मंडल सुरक्षा प्रबंधक, आरपीएफ के 60 जवान और 10 अधिकारी राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) कर्मियों के साथ बदलापुर स्टेशन पर स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं।
 
प्राधनाचार्य और कर्मचारी निलंबित : स्कूल के प्रबंधन ने दो छात्राओं के कथित यौन शोषण के सिलसिले में प्रधानाचार्य और दो कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है। सैकड़ों की संख्या में अभिभावक और स्थानीय नागरिक सुबह करीब आठ बजे बदलापुर रेलवे स्टेशन की पटरियों पर आ गए और अपनी मांग की ओर प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने के लिए ट्रेनों की आवाजाही ठप कर दी।
इन छात्राओं ने अपने माता-पिता को बताया था कि कर्मचारी ने उन्हें गलत तरीके से छुआ था, जिसके बाद शिकायत दर्ज करायी गई और उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने बताया कि बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया। घटना के बाद स्कूल प्रबंधन ने सोमवार देर शाम कहा कि उन्होंने प्रधानाचार्य, एक शिक्षिका और एक महिला ‘अटेंडेंट’ को इसके लिए जिम्मेदार मानते हुए निलंबित कर दिया है।
 
स्कूल प्रबंधन ने इस घटना पर माफी भी मांगी है। प्रबंधन ने कहा कि उसने उस फर्म को काली सूची में डाल दिया है, जिसे देखभाल व रखरखाव संबंधी कार्यों का ठेका दिया गया था। स्कूल के अधिकारियों ने कहा कि घटना के मद्देनजर स्कूल परिसर में सतर्कता बढ़ा दी जाएगी।
 
एक अधिकारी ने कहा कि बदलापुर पुलिस ने अभिभावकों द्वारा पुलिस से संपर्क करने पर कार्रवाई नहीं करने के आरोप में थाना प्रभारी का तबादला कर दिया है। स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों का एक बड़ा समूह दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर आज सुबह स्कूल के बाहर इकट्ठा हुआ।
इसके कुछ देर बाद बैनर और तख्तियां लेकर बड़ी संख्या में महिलाओं सहित प्रदर्शनकारी स्थानीय रेलवे स्टेशन की पटरियों पर आ गए और ट्रेनों को रोक दिया। उन्होंने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर नारे लगाए। पुलिस और अन्य अधिकारियों को स्थिति को नियंत्रित करने में मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। प्रदर्शनकारियों को शांत करने के प्रयास जारी हैं।
 
मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी स्वप्निल नीला ने कहा कि बदलापुर स्कूल में हुई घटना के सिलसिले में रेलवे स्टेशन पर लोगों का विरोध-प्रदर्शन जारी है। घटना के विरोध में कई संगठनों ने बदलापुर बंद का आह्वान किया है। स्थानीय विधायक किसन कथोरे ने अधिकारियों के समक्ष यह मुद्दा उठाया और आरोपियों और समय पर कार्रवाई करने में विफल रहे पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। इनपुट भाषा