बदरीनाथ धाम के कपाट खुले, दर्शन के लिए उमड़ी भीड़

गुरुवार, 27 अप्रैल 2023 (07:28 IST)
Badrinath Dham : उत्तराखंड में गुरुवार सुबह 7.10 बजे बर्फबारी के बीच बदरीनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खुल गए। बदरीनाथ के कपाट खुलते ही बाबा बदरीनाथ के दर्शनों के लिए भीड़ उमड़ पड़ी।
 
आर्मी बैंड की मधुर धुनों और भक्तों द्वारा जय बद्री विशाल के नारों के बीच आज सुबह अखंड ज्योति मंदिर में लाई गई। इसी के साथ मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया।
 
इस दौरान बाबा बदरीनाथ को फूलों से सजाया गया है। इस अवसर पर टिहरी के राजा के प्रतिनिधि माधव प्रसाद नौटियाल भी उपस्थित थे।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी