बकरीद से पहले पेटा ने राज्यों को लिखा पत्र, कहा पशुओं के खिलाफ क्रूरता पर लगाएं रोक

Webdunia
शनिवार, 11 अगस्त 2018 (09:29 IST)
नई दिल्ली। पशुओं के हितों के लिए काम करने वाले संगठन पेटा ने बकरीद से पहले राज्यों को पत्र लिखकर कुर्बानी के दौरान पशुओं पर होने वाली क्रूरता को रोकने की मांग की है। इस साल 22 अगस्त को बकरीद है।


पेटा ने सात राज्यों को पत्र लिखकर पशुओं के अवैध वध और उन्हें अ‍वैध तरीके से लाने-ले जाने को रोकने के लिए बकरीद से पहले एहतियाती कदम उठाने की मांग की है और इसके लिए भारतीय पशु कल्याण बोर्ड के इस साल जनवरी में जारी हुए सर्कुलर का हवाला भी दिया है।

इस साल 22 अगस्त को बकरीद है। पेटा ने केंद्र शासित एवं राज्यों के मुख्य सचिवों और पुलिस महानिदेशकों, पशुपालन विभाग के निदेशकों को पत्र लिखने के साथ ही महानगरों के निगमायुक्तों को भी पत्र लिखा है। (भाषा) 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख