तीन दिन बंद रह सकते हैं बैंक

गुरुवार, 8 दिसंबर 2016 (23:03 IST)
नई दिल्ली। बैंकों में शनिवार से लगातार तीन दिन छुट्टी हो सकती है। महीने का दूसरा शनिवार होने के कारण 10 तारीख को बैंक बंद रहेंगे। साथ ही रविवार को भी साप्ताहिक अवकाश रहेगा। इसके अलावा सोमवार को ईद-ए-मिलाद के मौके पर कई राज्यों में बैंकों में छुट्टी हो सकती है।
नोटबंदी के कारण लोगों के पास नकदी की कमी को देखते हुए पिछले एक महीने से बैंकों में भारी भीड़ उमड़ रही है। इस बीच लगातार तीन दिन की छुट्टी से बैंकों की शाखाओं में जिन लोगों को काम है उनकी परेशानी बढ़ सकती है। आमतौर पर छुट्टियों के दौरान एटीएम में नकदी नहीं डाली जाती है।
 
पहले जहां दो-तीन दिन में एटीएम में नकदी डालने की जरूरत होती थी, वहां नोटबंदी के बाद से हर एटीएम एक दिन में दो-तीन बार खाली हो जाता है। इसके बावजूद इनके बाहर लोगों की कतार खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। इन परिस्थितियों के मद्देनजर एटीएम में भी नकदी की कमी हो सकती है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें