लगातार 4 दिन बंद रहेंगे बैंक, निपटा लें अपने जरूरी सभी काम

Webdunia
रविवार, 13 मार्च 2022 (13:05 IST)
मार्च का महीना त्योहारों से भरा हुआ है। अगले सप्ताह अगर आपको बैंक संबंधित कोई काम है तो लंबा इंतजार करना पड़ सकता है, क्‍योंकि होली की वजह से बैंकों में लगातार 4 दिन तक छुट्टी होने से कामकाज नहीं होगा।

खबरों के अनुसार, अगर इस माह आपको बैंक संबंधित कोई काम है तो उससे पहले आप छुट्टियों की लिस्ट जरूर चेक कर लें। क्‍योंकि 17 से 20 मार्च तक बैंकों में अवकाश रहेगा। आरबीआई की तरफ से बैंकिंग छुट्टियों की सूची जारी की जाती है। आरबीआई साल की शुरुआत में ही बैंकिंग छुट्टियों की सूची जारी कर देता है।

इस सूची के अनुसार, 17 मार्च (होलिका दहन) के दिन देहरादून, कानपुर, लखनऊ और रांची में बैंकों में कामकाज नहीं होगा। 18 मार्च (होली/धुलेंडी/डोल जात्रा) के दिन बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चेन्नई, इंफाल, कोच्चि, कोलकाता और तिरुवनंतपुरम को छोड़ अन्य स्थानों में बैंक बंद रहेंगे।

19 मार्च (होली/याओसांग का दूसरा दिन), भुवनेश्वर, इंफाल और पटना के बैंक बंद रहेंगे। 20 मार्च, रविवार को साप्ताहिक अवकाश की वजह से सभी शहरों के बैंक बंद रहेंगे।गौरतलब है कि ये छुट्टियां सभी राज्यों में लागू नहीं होंगी।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख