बेंगलुरू। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा जल्द ही ऐसे हेलीकॉप्टर में सवार होंगे जिसमें भारत में बना कैबिन होगा।
अमेरिकी हेलीकॉप्टर निर्माता कंपनी सिकोरस्की ने टाटा एंडवांस्ड सिस्टम्स के साथ साल 2009 में अपने एस-92 हेलीकॉप्टरों के लिए केबिन के निर्माण को लेकर एक समझौता किया था। इस हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल अमेरिकी राष्ट्रपति सहित दूसरे विशिष्ट लोग करते हैं।
सिकोरस्की की सैन्य प्रणाली के प्रमुख समीर मेहता ने बताया कि इस समझौते के तहत जल्द ही 100वें कैबिन को अमेरिका भेज दिया जाएगा। यह पूछे जाने पर कि भारतीय कैबिन वाले हेलीकॉप्टर में ओबामा सवार होंगे तो सिकोरस्की की रक्षा प्रणाली के उप प्रमुख रॉबर्ट कोकोरदा ने सकारात्मक जवाब दिया।
उन्होंने कहा कि एस-92 के लिए सभी कैबिन का निर्माण अब हैदराबाद में हो रहा है। ऐसे में ओबामा के लिए कैबिन भी यहीं से आएगी। (भाषा)