मोदी ने ट्वीट किया, संदीप सोनी ने मुझे गीता की एक प्रति भेंट की है। इसे लकड़ी पर उकेरा गया है। मैं उनके इस प्रयास की सराहना करता हूं। कानपुर लौटने पर संदीप ने आज बताया, प्रधानमंत्री को सामने देख मैं भावुक हो गया क्योंकि मुझे सपने में भी यकीन नहीं था कि एक दिन मैं प्रधानमंत्री के सामने खड़ा होऊंगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने मुझे गले से लगाया और मेरी मां से हालचाल पूछा, फिर प्रधानमंत्री ने मुझसे गीता को बनाने के बारे में पूछा तो मैंने प्रधानमंत्री को बताया कि यह गीता प्लाइवुड पर लकड़ी के अक्षरों को काटकर तीन साल में बनाई गई है। (भाषा)