चंदू माजरा ने संसद भवन परिसर में पत्रकारों से कहा कि मान के आसपास बैठने वाले लोगों को कहना है कि वह नशे की हालत में आते हैं और ऐसी स्थिति में उनके बगल में बैठना मुश्किल हो जाता है। यह पूछने पर कि मान किस तरह का नशा करते हैं, चंदूमाजरा ने कहा कि वह नशे की हालत में आते हैं और यह बात उनके बगल में बैठने वाले लोग कहते हैं। वे यह भी कहते हैं कि आप नेता के बगल में बैठना दुष्कर हो जाता है।
उन्होंने कहा कि संसद का वीडियो बनाकर उन्होंने गंभीर अपराध किया है। संसद में पहले हमला हो चुका है और अब संसद तक पहुंचने के रास्ते का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालने से क्या संदेश देने की कोशिश की जा रही है इसकी पड़ताल होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यह बहुत गंभीर मामला है और संभव है कि यह वीडियो को आतंवादियों के हाथ लग जाए और इसके जरिए वे संसद तक पहुंचने की कोशिश करें।