बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय में मुस्लिम शिक्षक फिरोज खान की नियुक्ति को लेकर उठा विवाद अब खत्म होता दिख रहा है। छात्रों के लगातार विरोध प्रदर्शन के बीच अब फिरोज खान का सिलेक्शन यूनिवर्सिटी के दो अन्य विभागों में भी हो गया है जिसके बाद इस पूरे मामले के पटाक्षेप होने के आसार बन गए है।
वेबदुनिया को सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फिरोज खान का सिलेक्शन आयुर्वेद विभाग और संस्कृत विभाग में भी असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर हो गया है जिसको बीएचयू की कार्यपरिषद की बैठक में मंजूरी भी मिल गई है। इसके बाद अब जल्द ही फिरोज खान को दोनों ही विभागों की तरफ से नियुक्ति पत्र भी दे दिया जाएगा। गौरतलब हैं कि फिरोज खान इससे पहले असिस्टेंट प्रोफेसर के तौर पर संस्कृत विद्या धर्म विभाग में चयनित हो चुके है।
दो अन्य विभागों में फिरोज खान का सिलेक्शन होने के चलते अब यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने यह निर्णय खुद फिरोज खान पर छोड़ दिया है कि वह किस विभाग को चुनते है। वेबदुनिया को यूनिवर्सिटी से जुड़े सूत्रों से जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक फिरोज खान अब संस्कृत विभाग का रुख कर सकते है और इसके लिए उनकी यूनिवर्सिटी प्रशासन से बात भी लगभग हो चुकी है। वहीं शनिवार को दिल्ली में इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में हुई बीएचयू कार्यपरिषद की बैठक में फिरोज खान की नियुक्ति को लेकर चल रहे विवाद पर भी चर्चा हुई।
छात्रों के लगातार आंदोलन के बाद बीएचयू प्रशासन ने पूरे मामले का हल निकालने का आश्वासन दिया था। वहीं अपनी नियुक्ति को लेकर हुए विवाद के बाद अब तक फिरोज खान सामने नहीं है। इस बीच खबर ये भी है कि पूरे विवाद को लेकर उनकी यूनिवर्सिटी प्रबंधन और मानव संसाधन विकास मंत्रालय के जिम्मेदार लोगों से भी चर्चा हुई है।