नई दिल्ली। भारत सरकार ने भारत विरोधी कंटेंट के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 35 यूट्यूब चैनल, 2 वेबसाइट्स, 2 इंस्टाग्राम, 2 ट्विटर और एक फेसबुक अकाउंट्स के खिलाफ आईटी एक्ट की धारा 65 के तहत कार्रवाई करते हुए सभी को बंद कर दिया है।
चंद्रा ने बताया कि इस तरह के वाले यूट्यूब चैनल, वेबसाइट और फेसबुक पेज पर बड़े पैमाने पर फॉलोवर्स थे और करीब 130 करोड़ व्यूज थे। ये सभी अकाउंट्स पाकिस्तान के बाहर के थे, जो कि भारत के खिलाफ फेक न्यूज प्रसारित कर रहे थे।