मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि केंद्र सरकार ने महाराष्ट्र के लिए 2 लाख करोड़ रुपए की परियोजनाओं को मंजूरी दी है, जिससे रोजगार के लिए नए अवसरों का सृजन होगा। मोदी का यह बयान महाराष्ट्र से कुछ बड़ी औद्योगिक परियोजनाओं के गुजरात तथा कुछ अन्य राज्यों में चले जाने के बाद विपक्ष की आलोचनाओं के मद्देनजर आया है।
उन्होंने कहा, केंद्र ने महाराष्ट्र के लिए 2 लाख करोड़ रुपए की परियोजनाओं को मंजूरी दी है, जिससे रोजगार के लिए नए अवसरों का सृजन होगा। यूरोपीय विमानन कंपनी एयरबस के एक संघ और टाटा समूह ने सैन्य विमान निर्माण के लिए 22000 करोड़ रुपए की परियोजना के लिहाज से पिछले दिनों गुजरात के वडोदरा को चुना जिसके बाद राज्य सरकार विपक्ष की आलोचनाओं का सामना कर रही है।